बांका. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एवं जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुये जिलाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा मंगलवार को एक आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के अनुसार 9 जनवरी तक कक्षा आठ तक के जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. यह आदेश प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों व कोचिंग संस्थानों पर लागू रहेगी. जबकि कक्षा 8 से उपर की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन सुबह 9 से दोपहर 3.30 बजे तक होगी. मालूम हो कि जिले में विगत दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है. खासकर सुबह व शाम कम तापमान की स्थिति है. ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य व जीवन स्तर पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है. इसे देखते हुये डीएम ने उक्त आदेश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है