12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खास – मंदार तराई में शास्त्रीय संगीत और नृत्य महोत्सव का आयोजन दो जुलाई से

संगीत नाटक अकादमी के द्वारा आयोजित होगी कार्यक्रम

– संगीत नाटक अकादमी के द्वारा आयोजित होगी कार्यक्रम बौंसी. ऐतिहासिक मंदार पर्वत तराई में संगीत नाटक अकादमी 2 और 3 जुलाई को शास्त्रीय संगीत और नृत्य का महोत्सव, उत्सव का आयोजन कर रही है. जानकारी देते हुए एसएनए के कोऑर्डिनेटर संजय चौधरी ने बताया कि मुख्य रूप से यह देश के प्रसिद्ध मंदिरों और पवित्र स्थलों में मनाया जा रहा है. मुख्य रूप से यह कार्यक्रम देश में मंदिर परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए कला प्रवाह श्रृंखला के तहत आयोजित किया जा रहा है. मालूम हो कि संगीत नाटक अकादमी भारत की संगीत और नाटक की सबसे बड़ी राष्ट्रीय स्तर की अकादमी है, जो भारत सरकार के द्वारा स्थापित की गयी है. एसएनए भारत की शीर्ष संस्था है, जो संगीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से व्यक्त, समृद्ध अमूर्त विरासत के संरक्षण और प्रचार के लिए समर्पित है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों के लोक गायकों के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत के गायक व कई कलाओं के निपुण कलाकारों का प्रदर्शन होगा. बताया गया कि यह कार्यक्रम कला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा करवाया जा रहा है. कार्यक्रम संध्या 6 बजे से रात्रि के 8:30 तक आयोजित किया जायेगा. मालूम हो कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ पिछले नवरात्रि के समय ही आरंभ कर दिया गया था. बताया गया कि देश में मंदिर परंपराओं को पुनर्जीवित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन आरंभ किया गया था. देवघर के चिता भूमि में भी चुनाव के समय इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मुख्य रूप से उन्होंने बताया कि लक्ष्मी नारायण मंदिर धार्मिक न्यास समिति मंदार और संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें