11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय भुगतान नहीं होने से सफाई कर्मियों ने नप कार्यालय के सामने किया हंगामा

सफाई कर्मियों ने मानदेय भुगतान में कम राशि देने का लगाया आरोप

बौंसी. सफाई कर्मियों को समय पर मानदेय भुगतान नहीं होने को लेकर नगर पंचायत बौंसी के सफाई कर्मियों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. देर शाम नगर पंचायत कार्यालय के सामने वेतन भुगतान की मांग को लेकर सफाई कर्मी डटे रहे. मालूम हो कि रक्षाबंधन और विषहरी पूजा सामने देखते हुए नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा जुलाई माह के वेतन भुगतान की मांग संवेदक से की गयी थी. जिस पर सफाई संवेदक मुकेश कुमार के कर्मी मोनू सिंह के द्वारा मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया. मजदूरी नहीं मिलने पर सुबह से ही सफाई कर्मियों ने सफाई नहीं करने का निर्णय लिया था. लेकिन नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी के समझाने और दोपहर बाद मानदेय भुगतान की बात पर सफाई कर्मी सफाई करने को राजी हो गये थे. लेकिन देर शाम तक सफाई कर्मियों को जब मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो नाराज सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया. नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने बताया कि पैसे के अभाव में राशन पानी का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है. शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हो रही है. सफाई कर्मियों ने एक स्वर में कहा कि सफाई संवेदक को अविलंब नहीं बदलने पर वह लोग बेहतर तरीके से कार्य नहीं कर पायेंगे. ऐसे में नगर पंचायत के द्वारा ही उन सभी को मानदेय भुगतान किया जाय अन्यथा उन लोगों के द्वारा सफाई कार्य नहीं किया जायेगा. सफाई कर्मियों का कहना है कि इस संवेदक के अधीन कार्य नहीं करेंगे. सफाई का कार्य करने के बाद भुगतान नगर पंचायत से करने के साथ-साथ सफाई संवेदक को बदलने की बात कही गयी.

मानदेय भुगतान में कम राशि देने का आरोप

सफाई कर्मियों ने बताया कि उन सभी को 275 रुपए प्रतिदिन के दर से माह में 25 से 26 दिन का भुगतान किया जाता है. सबलपुर से आई करीब 15 महिला सफाई कर्मियों ने बताया कि उन लोगों को 275 रुपए की जगह 225 रुपए दिए जाते हैं. संवेदक के कर्मी मोनू सिंह द्वारा यह रुपए नगद दिए जाते हैं और फोटोग्राफी करायी जाती है. बताया गया कि शेष 50 रुपये सबलपुर के एक युवक पीयूष सिंह को दिया जाता है. अन्य दो महिला सफाई कर्मियों का कहना है कि तीन-तीन चार-चार महीने का रुपया संवेदक के ऊपर बकाया है. बकाया राशि संवेदक द्वारा नहीं दिया जा रहा है. पैसे की मांग करने पर काम से भगाने की धमकी देता है. सफाई संवेदक मुकेश कुमार ने बताया कि मजदूरों के साथ किसी भी तरह का गलत बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जांच के बाद कर्मी को हटा दिया जायेगा.

कहते हैं अधिकारीइस संबंध में एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें