एमयूसीसी में गांधी जयंती पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
माई भारत और नेहरू युवा केंद्र बांका के तत्वाधान में बुधवार को शहर स्थित एमयूसीसी के प्रांगण में गांधी जयंती के अवसर स्वच्छता अभियान चलाया गया.
बांका. माई भारत और नेहरू युवा केंद्र बांका के तत्वाधान में बुधवार को शहर स्थित एमयूसीसी के प्रांगण में गांधी जयंती के अवसर स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम नेहरू महिला मंडल की अध्यक्षा गरिमा भारती एवं वरीय सदस्य राजेश मंडल व मिथुन यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. वर्ष 2024 स्वच्छता का थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता था. मौके पर संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने गांधी जी के विचारों को रखा तथा अपने गांव, शहर, राज्य व देश को स्वच्छ रखने के लिए संस्थान के निदेशक ने शपथ दिलायी तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर भी माल्यार्पण किया गया और जय जवान जय किसान का नारा बुलंद किया गया.
जयंती पर राष्ट्रपिता व पूर्व पीएम को किया याद
बांका. जिला राजद कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर पार्टी वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम पार्टी के जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता अबुल हासिम, परवेज अहमद, मंजूर आलम उर्फ प्यारे लाल व प्रकाश ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है