नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था हुई बेपटरी, अब तक नहीं टूटी हड़ताल

नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था हुई बेपटरी, अब तक नहीं टूटी हड़ताल

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 8:32 PM

बौंसी. नगर पंचायत में सफाई कर्मियों की हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही. पांच दिनों से नगर में सफाई की व्यवस्था नहीं होने से जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गयी है. हालांकि नगर पंचायत के पुराने संवेदक को हाई कोर्ट द्वारा दिए गए स्टे आर्डर के बाद भी कार्य आरंभ नहीं हो पाया है. सफाई कर्मियों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि संवेदक मुकेश कुमार के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर जब तक उन लोगों से बातचीत नहीं की जायेगी, सफाई का कार्य नहीं किया जायेगा. मालूम हो कि सफाई कर्मियों के इस रवैया की वजह से अब नगर की गंदगी सड़क पर फैलने लगी है. हालांकि बौंसी नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था नगर पंचायत गठन के बाद से ही बेपटरी है. बेहतर प्रयास के बावजूद भी नगर में विकास का कार्य नहीं दिख रहा. दूसरी ओर संवेदक का कहना है कि उनके द्वारा सफाई करवाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन सफाई कर्मी की आड़ में कुछ लोग बेवजह मामले को तूल देने में लगे हुए हैं. जिसके कारण यहां की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है. शुक्रवार को सफाई कर्मियों के द्वारा नगर अध्यक्ष कोमल भारती के आवास पर पहुंचकर अपनी समस्या बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version