अगले दो दिन तक सर्द हवा के साथ कोहराम बरपायेगा कहर
अगले दो दिन तक सर्द हवा के साथ कोहराम बरपायेगा कहर
– ग्रामीण कृषि मौसम सेवा ने जारी की बुलेटिन प्रतिनिधि, बांकाः दो जनवरी को सबसे सर्द जिला बांका रहा. शुक्रवार को भी ठंड का सितम जारी रहा. इस बीच बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा ने मौसम बुलेटिन जारी किया है, जिमसें चार से आठ जनवरी तक मौसम पूर्वानुमान के संबंध में बताया गया है. बुलेटिन के अनुसार वातावरण में अधिक नमी व पछुआ हवा चलने के कारण पिछले दो दिनेां से ठंड की स्थिति बनी हुई है. अगले दो दिनों तक पछुआ हवा चलने की वजह से ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. सुबह के समय कोहराम रह सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेंटीग्रेड व न्यूनतम तापमान आठ से 11 डिग्री रहने की संभावना है. तीन से पांच किलोमीटर की रफ्तार से अगले दो दिन तक पछुआ व उसके बाद पूर्वी हवा चल सकती है. इसीलिए लोगों को संभल कर रहने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है