Loading election data...

अपनी मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे कॉलेज कर्मी

स्थानीय दीप नारायण सिंह महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार से काला बिल्ला लगाकर कार्य करना आरंभ कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:13 PM

बांका/रजौन. स्थानीय दीप नारायण सिंह महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार से काला बिल्ला लगाकर कार्य करना आरंभ कर दिया है. हड़ताल पर जाने वाले कॉलेज कर्मियों ने दीप नारायण सिंह महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष के नाम आवेदन देकर कहा है कि महाविद्यालय में कार्यरत कॉलेज कर्मियों द्वारा विगत कई बार वेतन वृद्धि की मांग को लेकर भी आवेदन दिया जा रहा है, लेकिन आज तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कॉलेज कर्मी मंगलवार से काला बिल्ला लगाकर कार्य करने लगे. कहा है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आगामी 21 नवंबर से वे लोग कलम बंद हड़ताल पर चले जायेंगे और इस दौरान होने वाली परेशानी के लिए महाविद्यालय प्रबंधन जिम्मेदार होगा. अध्यक्ष के नाम दिये आवेदन में प्रधान लिपिक वीरेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, ज्वाला शेखर सिंह, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, एजाज अहमद खान, अनिल कुमार सिंह, डा. अरशद रजा सहित, रूद्रेश्वरी प्रसाद सिंह, श्याम बिहारी सिंह, दिवाकर प्रसाद सिंह, धनंजय प्रसाद सिंह, महेश यादव, सुबोध कुमार, कुंदन कुमार ठाकुर, मनोज कुमार, मुनेश्वर यादव, गीतांजलि कुमारी, विनोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार चौधरी आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version