कार व बाइक में टक्कर, बाइक सवार जख्मी
कार व बाइक में टक्कर, बाइक सवार जख्मी
पंजवारा. पंजवारा- भेड़ा मोड़ मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह रकौली मोड़ के समीप कार व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक युवक जख्मी हो गया.जबकि उसकी बाइक बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जख्मी की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत गंगटा खुर्द गुरु नगर निवासी सुमित कुमार सिंह पिता धर्मवीर सिंह के तौर पर हुई है. जानकारी के अनुसार सुमित कुमार रजौन स्थित अपने मौसी के घर से लौट रहा था. इसी दौरान रकौली मोड़ से पूर्व सामने से आ रही एक कार से उनकी टक्कर हो गयी. दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. घायल बाइक सवार काे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजवारा में भर्ती कराया गया. जहां से उपचार के उपरांत उन्हें छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है