प्रमंडलीय आयुक्त ने कंट्रोल रूम, टेंट सिटी व कैफेटेरिया का किया निरीक्षण

भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने मंगलवार को श्रावणी मेला क्षेत्र का भ्रमण किया. इस क्रम में उन्होंने कटोरिया स्थित श्रावणी मेला के जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम), तरपतिया स्थित चिंहुटजोर कैफेटेरिया, अबरखा स्थित टेंट सिटी व सरकारी धर्मशाला का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:45 PM

कटोरिया. भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने मंगलवार को श्रावणी मेला क्षेत्र का भ्रमण किया. इस क्रम में उन्होंने कटोरिया स्थित श्रावणी मेला के जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम), तरपतिया स्थित चिंहुटजोर कैफेटेरिया, अबरखा स्थित टेंट सिटी व सरकारी धर्मशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम अंशुल कुमार, प्रशिक्षु आइएएस अनिरुद्ध पांडेय, एडीएम अजीत कुमार, एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ राजकिशोर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. कंट्रोल रूम में आयुक्त ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों के रोस्टर व उपस्थिति पंजी को देखा. फिर अस्थायी चिकित्सा सहायता केंद्र, अस्थायी थाना, सूचना केंद्र व पीएचईडी द्वारा स्थापित शौचालय, स्नानागार, आरओ वाटर सिस्टम आदि का अवलोकन किया. अबरखा स्थित टेंट सिटी में विश्राम कर रहे कांवरियों ने ज्यादा गर्मी लगने की शिकायत की. आयुक्त ने टेंट सिटी के प्रतिनिधि को निदान को लेकर निर्देशित भी किया. फिर सरकारी धर्मशाला के बरामदे, किचन, वीआइपी रूम का निरीक्षण करने के बाद साफ-सफाई की व्यवस्था भी देखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version