बेलहर. थाना क्षेत्र के हथिया कॉलोनी के पास कट्ठा नदी में कॉलोनी के ही राहुल कुमार पिता नंदकिशोर रजक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया है. जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है. नदी के किनारे झाड़ी में गिरा हुआ मृतक के गले में ब्लू रंग की रस्सी से फसरी लगा हुआ था. परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि राहुल अपनी पत्नी व दो छोटी बच्चियों के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. जहां से एक माह पूर्व उसकी पत्नी सिंपी कुमारी अपने दोनों बच्ची को लेकर राहुल को बिना कुछ बताएं अपने मायके टटीयख बंबर थाना अंतर्गत राजाडीह गांव चली गयी थी. दोनों के बीच घरेलू विवाद चल रहा था. इसके बाद वह घर आया. वहीं परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि 2 दिन पूर्व वह हथिया अपने गांव से बिना किसी को कुछ बताये कहीं चला गया था. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वह अपना ससुराल गया था. रविवार की देर संध्या उसकी शव संदिग्ध अवस्था में गांव के ही लोग नदी के किनारे झाड़ी में पड़ा हुआ देखा. इसके बाद घटना की सूचना आग की तरह आसपास की गांव में फैल गयी. सूचना मिलते ही गांव व आसपास के लोग घटना स्थल पर जुट गये. मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में किया गया. परिजनों के द्वारा कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा रहा है. उधर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टि नदी के किनारे एक पेड़ में फसरी लगाकर आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है. पेड़ के टूट जाने से उसकी शव नदी के किनारे झाड़ी में गिरा हुआ बरामद हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है