1 लाख 40 हजार रुपये ठगने का आरोप लगा की शिकायत

1 लाख 40 हजार रुपये ठगने का आरोप लगा की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 9:24 PM

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के विरनौधा गांव के युवक ने नेटवर्किंग कंपनी में तीन माह में पैसा दो गुणा करने का झांसा देकर बेलहर थाना क्षेत्र के खुटहरी गांव के युवक से 1 लाख 40 हजार रूपया ठग लिया. जब युवक ने पैसा लौटाने का दबाव बनाया तो पैसा देने से ही इनकार कर दिया. पीड़ित युवक ने शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए विरनौधा गांव के युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. खुटहरी गांव के हिमांशु कुमार झा ने बताया कि उनसे नेटवर्किंग कंपनी में महज तीन माह में पैसा दो गुणा करने का झांसा देकर शंभुगंज थाना क्षेत्र के विरनौधा गांव के विक्रम कुमार पिता नारायण प्रसाद सिंह ने 1 लाख 40 हजार रुपया ठग लिया. जब 3 माह से ज्यादा दिन बीत गया तो पैसे लौटाने को लेकर हिमांशु कुमार झा ने दबाव बनाने लगा, लेकिन अब विक्रम कुमार पैसे लौटाने से ही इनकार कर दिया. उधर आरोपी विक्रम कुमार ने बताया कि उनपर लगे आरोप बेबुनियाद है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version