नीति आयोग व आकांक्षी से संबंधित योजना को जल्द पूर्ण करें: डीएम

डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित परियोजनाओं व संपूर्ण अभियान की समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 7:58 PM

प्रतिनिधि, बांका

डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित परियोजनाओं व संपूर्ण अभियान की समीक्षा बैठक सोमवार को मिनी सभागर में हुई. आकांक्षी प्रखंड चांदन , कटोरिया व शंभुगंज में चलाये जा रहे संपूर्णता अभियान के तहत निर्धारित छह इंडिकेटरों की समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित इंडिकेटरों के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य को हाइपरटेंशन व मधुमेह जांच की जांच में वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया. संबंधित एवं गर्भवती महिलाओं की जांच की भी बात कही. निर्धारित लक्ष्य को इस माह के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण के लिए रसायन निदेशक व जीवका डीपीएम को रिवाल्विंग फंड वितरण करने का निर्देश दिया. यह कार्य इस माह के अंत हो जाना चाहिए. सामुदायिक भवन सह वर्कशेड की समीक्षा के क्रम में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण के सहायक अभियंता ने बताया गया कि पूर्व में ली गयी योजनाओं में सभी 21 योजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया गया कि जो योजना निविदा प्रक्रिया में है उसे जल्द से आरंभ करें और जो योजना आरंभ है उसे जल्द से जल्द पूर्ण करें.

ओढ़नी डैम में केज की स्थापना

नीति आयोग से समर्थित परियोजनाओं के तहत ओढ़नी डैम में मछली पालन केज की स्थापना की बात कही. चांदन प्रखंड में आजीविका सृजन के लिए एकीकृत लेमनग्रास वृक्षारोपण, .कृत्रिम गर्भाधान व टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना, .कृषि के माध्यम से आजीविका सुनिश्चित करना, .आजीविका सृजन के लिए तसर रेशम की खेती, बांका के सभी आंगनबाडी केद्रों में बर्तनों की उपलब्धता, आरएमके कैंपस में जिला पुस्तकालय की स्थापना, जिला के 61 अनुसूचित जाति विद्यालयों की मरम्मत कार्य को लेकर भी डीएम ने आवश्यक निर्देश देते हुए सभी कार्य समय पर पूर्ण करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version