कल्याणकारी योजनाओं को समय पर करें पूर्ण-डीएम

कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 7:48 PM

बांका. डीएम अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जन कल्याणकारी योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत क्रियाविंत योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सीपी ग्राम, पंचायती राज, निर्वाचन आदि योजनाओं के अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. डीएम ने कचरा प्रसंस्करण इकाई के समीक्षा के क्रम में निर्माणाधीन कचरा प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत क्रय किये गये सामग्री का नियमनुकुल भुगतान करने व जहां सामग्री का क्रय नहीं किया गया है, वहां पर सामग्री का क्रय ससमय करना सुनिश्चित करेंगे. डीपीओ मनरेगा को प्रत्येक प्रखंडों में 10 नये आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य चालू करने की बात कहीं गयी. वहीं पंचायत सरकार भवन निर्माण के मामले में सभी सीओ को जमीन उपलब्ध कराने एवं जहां जमीन उपलब्ध है, वहां शीध्र ही निर्माण कार्य शुरु कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही पीएम आवास योजना को लेकर भूमि विवाद से संबंधित एक सप्ताह के अंदर मामले का निष्पादन करने की बात कहीं गयी. इसके अलावा जिले में निर्माणाधीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की जांच के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया गया. वहीं सीपीग्राम, मानवाधिकार, सीडब्लूजेसी, एमजेसी, जिला लोक शिकायत एवं अनुमंडल लोक शिकायत से संबंधित सभी लंबित मामलों को अभिलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर डीडीसी अंजनी कुमार, डीसीएलआर वंदना सिन्हा, डीपीआरओ निदेशक, ग्रामीण विकास अभिकरण के अलावा सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version