सैकड़ों गड्ढों व जलजमाव से एनएच-333ए की बद से बदतर हुई स्थिति

कटोरिया-देवघर मार्ग पर जमुआ मोड़, संत मैरी इंग्लिश स्कूल, दादी बगीचा, देवघर रोड बस स्टैंड आदि जगहों पर दर्जनों की संख्या में छोटे-बड़े गड्ढों में बारिश के पानी से जलजमाव के कारण बाइक, ऑटो व टोटो असंतुलित हो जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:50 PM
an image

-जान जोखिम में रखकर हिचकोले खाते सफर को मजबूर हैं लोग कटोरिया. पिछले दो दिनों में रूक-रूक कर हुई झमाझम बारिश ने एनएच333ए की सूरत ही बिगाड़कर रख दी है. सैकड़ों की संख्या में गड्ढों व जलजमाव के कारण इस मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है. एनएच-333ए (बरबीघा टू पंजवारा) मार्ग पर कटोरिया बाजार से राधानगर बाजार तक गड्ढेदार जर्जर सड़क से होकर लोग जान जोखिम में डालकर हिचकोले खाते हुए सफर करने को विवश हो रहे हैं. कटोरिया-देवघर मार्ग पर जमुआ मोड़, संत मैरी इंग्लिश स्कूल, दादी बगीचा, देवघर रोड बस स्टैंड आदि जगहों पर दर्जनों की संख्या में छोटे-बड़े गड्ढों में बारिश के पानी से जलजमाव के कारण बाइक, ऑटो व टोटो असंतुलित हो जा रही है. सवार यात्री चोटिल भी हो रहे हैं. मालवाहक वाहनों के कल-पुर्जे भी टूट रहे हैं. वहीं कटोरिया-बांका मार्ग पर भी कटोरिया बाजार, बांका रोड बस स्टैंड, टीवीएस शोरूम के सामने, खुशी रेस्टोरेंट के समीप, कटोरिया हाइस्कूल, कठौन रेलवे ओवरब्रीज, कठौन गांव, राधानगर बाजार आदि जगहों में भी गड्ढों में जलजमाव से समस्या व कठिनाई कई गुणा बढ चुकी है. एनएच-333ए के जर्जर पथ से होकर प्रतिदिन जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगा रह रहा है. बावजूद इसके समस्या का ठोस निदान नहीं हो पा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version