अवैध बालू कारोबारियों के बीच वर्चस्व को ले कभी भी हो सकती है झड़प, प्रशासन बेखबर

अवैध बालू कारोबारियों के बीच वर्चस्व को ले कभी भी हो सकती है झड़प, प्रशासन बेखबर

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2020 8:31 AM

बांका: बाराहाट व इसके आसपास के इलाकों में बालू के अवैध धंधे से जुड़े लोगों के बीच वर्चस्व को लेकर कभी भी बड़ी झड़प हो सकती है. ऐसा नहीं है कि गुटों में बटे हुए लोगों के बीच आपसी कहासुनी नहीं हुई हो, यह कहासुनी अब तक छोटे-मोटे स्तर पर ही होती आ रही है. लेकिन किसी बड़ी घटना से आने वाले दिनों में इंकार नहीं किया जा सकता है. जानकार बताते हैं कि क्षेत्र के तकरीबन दो से तीन दर्जन लोग बालू के कारोबार से जुड़े हुए हैं, जिनमें कई सफेदपोश लोग भी शामिल हैं.

बालू कारोबारियों के चिह्नित ठिकाने: अवैध बालू कारोबार से जुड़े लोगों का ठिकाना कमोबेश थाना क्षेत्र के हर मार्ग में फैला हुआ है. हालांकि कुछ चुनिंदा स्थलों पर ऐसे लोग बड़े ही शातिराना अंदाज से बालू कारोबार करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में सर्वप्रथम भूरना गांव का मार्ग आता है. यह मार्ग बालू कारोबारियों के लिए सेफ जोन माना जाता है. यहां से चांदन नदी काफी नजदीक है. यहां से बालू के अवैध कारोबारी ट्रैक्टरों के माध्यम से ग्रामीण सड़कों का उपयोग करते हुए बीरन गढ़ के पास भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर पहुंचते हैं. जिसके बाद फिर से यहां हरिपुर नहर होते हुए लवोखर के समीप बाराहाट पंजवारा मुख्य मार्ग पर निकल जाते हैं. यहां पर पहुंचने के बाद बालू कारोबारी पूर्व से तय ग्राहक को बालू की डिलिवरी कर देते हैं.

दूसरा सबसे बड़ा मार्ग बांका चांदन पुल के टूटे हुए हिस्से की छोर से ढाकामोड़ के रास्ते खड़हारा, विजय हाट, बभनगामा माना जाता है. जबकि तीसरा मार्ग कमलपुर गांव होते हुए पुनसिया के रास्ते विजय हाट होकर ग्रामीण क्षेत्र बालू कारोबारी बालू को पहुंचाकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. बालू कारोबार से जुड़े लोगों का सूचना तंत्र इस तरह मजबूत है कि पुलिस के पल-पल की गतिविधियों की जानकारी इनके पास होती है. पुलिस की टोह लेने वाले लोग बाराहाट थाना के ठीक सामने चाय की दुकान, भेड़ा मोड़ चौक, लबोखर चौक, खड़हरा चौक पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुटबाजी करते देखे जा सकते हैं.

कई लहरिया कट युवक बालू गाड़ियों काे करते हैं स्कॉर्ट: प्रशासन ने भले ही 31 जुलाई तक लॉकडाउन में किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं दे रहा हो, लेकिन बालू के अवैध कारोबार से जुड़े लोग अपनी वाहनों को सकुशल गंतव्य तक पहुंचाने के लिए लहरिया कट में बकायदा स्कॉट करते हुए चलते हैं.

कहते हैं अधिकारी: थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने बताया कि क्षेत्र में उन्हें ऐसे किसी भी कार्य की जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया है. कोई भी ऐसे कार्य में शामिल है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version