पूर्व पीएम के निधन पर कांग्रेस ने जताया शोक, दी श्रद्धांजलि

भारत के महान अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को शोक सभा आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:09 PM

बांका. भारत के महान अर्थशास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को शोक सभा आयोजित हुई. मौके पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष कंचना सिंह ने कहा कि उनके निधन होने से पार्टी को एक बड़ी क्षति हुई है. एक अनमोल हीरा खोया है. पूर्व पीएम अपनी सादगी, ईमानदारी व विद्वता से देश को एक नई दिशा दी देने वाले भारत के आर्थिक सुधारों के शिल्पकार और करोड़ों लोगों की उम्मीदों का चेहरा थे. इस मौके पर पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष राजिव रंजन, अजय सिंह, महेश मिश्रा, मनीष घोष, कैलाश शर्मा, सुबोध मिश्र, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, संजय झा, अली इमाम आदि मौजूद थे. वहीं कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष मो शमी हाशमी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. कहा कि पूर्व पीएम को देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया याद रखेगा. पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व पीएम का निधन स्तब्ध करने वाली है, संपूर्ण देशवासी गहरे सदमे में है. वे वित्त मंत्री रहते हुए देश को आर्थिक विपदा से निकलकर उदारीकरण की नीति लागू कर देश को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया. इसके अलावा उनके द्वारा देश हित में अनेकों कार्य किये गये. वहीं शिक्षाविद व समाजसेवी निकेश कुमार सिंह तोमर ने कहा कि विश्वविख्यात अर्थशास्त्री पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का निधन ने पूरे भारत वासियों का दिल झकझोर का रख दिया है. वे अर्थशास्त्री के साथ-साथ राजनीतिज्ञ भी थे. वे भारत के दो बार प्रधानमंत्री बने. उनके निधन से भारत ने ही नही पूरे विश्व ने एक महान अर्थशास्त्री को खो दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version