बाराहाट. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की बैठक रविवार को श्रमिक केंद्र बाराहाट आयोजित की गयी. बैठक में इंटक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय कुमार कापरी ने की. बैठक में बताया गया कि इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह का मंदार महोत्सव के अवसर पर बौंसी मेला में इंटक शिविर का उद्घाटन करने का कार्यक्रम तय है. जिसको लेकर रविवार की बैठक में तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है. बैठक में बौंसी प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर झा, बांका प्रखंड ऑटो यूनियन के अध्यक्ष अजय मांझी, ई-रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, अमरपुर प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र यादव, अनिल साह, बाराहाट प्रखंड महिला अध्यक्ष गायत्री देवी, बांका जिला सचिव उपेंद्र यादव सहित सभी यूनियन के पदाधिकारी गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है