गांव-गांव घूम कर लोगों के सवाल समझ रही कांग्रेस पार्टी
गांव-गांव घूम कर लोगों के सवाल समझ रही कांग्रेस पार्टी
बांका. जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को अमरपुर प्रखंड के ईटहरी, शाहपुर, बल्लीकित्ता, बाजा, भरको गौरगम्मा, धर्मराय, कोठिया, कजरा, रानीकित्ता, अठमाहा पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम भारत के लोग पदयात्रा के क्रम में जनसंपर्क से कांग्रेस की नीति को जनता तक पहुंचाने और जनता के मनों के सैकड़ों सवाल को समझने का एक अवसर बांका जिला कमेटी को मिल रही है. जब तक बिहार के लोग जाति और धर्म के नाम पर वोट करते रहेंगे तब तक राजनीतिक पार्टियां हमारे वोट का दुरुपयोग और वोटरों का शोषण करती रहेगी. जिस दिन किसान एक जाति के रूप में, मतदाता एक जाति के रूप में एकत्रित होकर वोट करने लगेंगे उस दिन से हर पांच साल तक सरकार को काम करना पड़ेगा और काम करने वाली सरकार को ही दोबारा मत मिलेगा. बिहार की जनता पार्टी की ओर एक आशा भरी नजरों से देख रही है. वर्तमान सरकार से जनता बहुत ऊब चुकी है और जो वर्तमान सरकार के वोट बैंक है उसमें भी कहीं न कहीं नाराजगी स्पष्ट दिख रही है. क्योंकि बढ़ती हुई बेरोजगारी, महंगाई, खाद का समय पर नहीं मिलना और स्कूलों में शिक्षा का रोजगारोन्मुखी एवं गुणवत्तापूर्ण नहीं होना, शिक्षा के स्तर में काफी गिरावट होने के कारण ग्रामीण लोग भी वर्तमान डबल इंजन की सरकार से काफी नाराज दिख रहे हैं. इस मौके पर सच्चिदानंद साह, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी, जिला महासचिव बलराम यादव, इंदु देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है