16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटा व बेटी दोनों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ें : मुफ्ती गुलाम हुसैन

बेटा व बेटी दोनों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ें : मुफ्ती गुलाम हुसैन

सुईया बाजार स्थित मदरसा अनवारूल इस्लाम में हुई ‘तहरीके बेदारी’ की बैठक कटोरिया.सुईया बाजार स्थित मदरसा अनवारूल इस्लाम परिसर में रविवार को तहरीके बेदारी के बैनर तले सामाजिक बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें कटोरिया व चांदन प्रखंड के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, सदर, सेक्रेटरी, इमाम आदि ने भाग लिया. मुख्य अतिथि सह साकाफी एदार-ए-शरिया के मुफ्ती मोहम्मद गुलाम हुसैन ने अपने संबोधन में कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सभी बेटा व बेटियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ें. शादी-ब्याह में दहेज प्रथा, डीजे पर नांच-गाना व आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से सामाजिक प्रतिबंध लगाएं. नौजवान पीढ़ी को नशे की लत, सट्टेबाजी व जुआ आदि खेलने से रोकें. ताकि वे जिम्मेवार नागरिक बनकर समाज व राष्ट्र के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सकें. इसके लिए तहरीके बेदारी व इसलाहे मोआशया बांका कमिटी का गठन प्रखंड व पंचायत स्तर पर करने की जरूरत बतायी. बैठक में विस्तृत चर्चा के उपरांत कोर कमिटी का भी गठन किया गया. जिसमें सरपरस्त कमिटी में मौलाना समसुद्यीन साहब, मुफ्ती मोहम्मद कमाल मुस्तफा, डा नवाब अंसारी, पूर्व मुखिया मौलाना अब्बास व पूर्व मुखिया मो हबीब अंसारी को शामिल किया गया. जबकि सदर में मौलाना आबिद व मौलाना खुर्शीद अनवर, नायब सदर में अब्बास अलीव हाफिज मो मंसूर एवं सचिव में मुफ्ती मोहम्मद मुस्तकिम अहमद व मौलाना नासिर एवं खजांची में मौलाना जुनेद रजा को चुना गया. सक्रिय सदस्यों में मो खुर्शीद आलम, मो मासूक, मौलाना हिदायत साहब, मो आदिल, मो दिलकश, मो सरताज, मो रूपसान, डा महबूब, हाफिज ताहिर, ताज मनव्वर, मो शमसाद, मो हातिम, मो सोहराब, हाफिज अलाउद्यीन, मो जाकिर, मुमता, मो कश्मीर, मो इजराइल आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें