12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग से वर्कऑर्डर लिया नहीं और वार्डों में कराया जा रहा प्याऊ का निर्माण

बिना वर्क आर्डर के कार्य आरंभ होने पर अब लोग सवालिया निशान उठा रहे हैं.

विभाग से वर्कऑर्डर लिया नहीं और वार्डों में कराया जा रहा प्याऊ का निर्माण बौंसी. नगर पंचायत में जहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. वहीं अब बगैर कार्यादेश के पेयजल के लिए बोरिंग और प्याऊ बनाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है. उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा यह कार्य कई वार्डों में कराया गया है. हैरानी की बात तो यह है कि इसके लिए न तो कोई प्राक्कलन तैयार किया गया और न ही इसका कार्यादेश नगर पंचायत कार्यालय से कार्यपालक पदाधिकारी ने दिया है. हालांकि, बोर्ड की बैठक में बोरिंग और प्याऊ के लिए योजना बनायी गयी थी, परंतु इसकी प्राथमिकता तय नहीं हुई थी. इसके लिए टीम का गठन भी किया गया था. लेकिन इसी बीच आनन- फानन में विभिन्न वार्डों में बोरिंग करने का कार्य शुरू कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, करीब तीन लाख की लागत से यह कार्य होना है. इसमें बोरिंग के साथ-साथ लोहा का बना हुआ स्टैंड पोस्ट, टंकी, टंकी के ऊपर शेड के साथ-साथ प्याऊ का भी निर्माण होना है. सूत्रों की माने तो इसके लिए करीब 300 फीट बोरिंग बड़ी वाली बोरिंग गाड़ी से करवाने की बात बतायी जा रही है. परंतु नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में की गयी बोरिंग 300 फीट तक नहीं हो पायी है. वहीं, वार्ड संख्या 16 और 19 में बोरिंग के बावजूद पानी नहीं निकल पाया है. बिना वर्क आर्डर के कार्य आरंभ होने पर अब लोग सवालिया निशान उठा रहे हैं. पहले का बना प्याऊ नहीं दे रहा पानी जानकारी हो कि पूर्व में वार्ड 18 के शीतला मंदिर के समीप और सीएनडी उच्च विद्यालय परिसर में बोरिंग के साथ-साथ प्याऊ का निर्माण कराया गया है. शीतला मंदिर समीप वाला प्याऊ पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों की मानें तो तीन-चार दिन पानी देने के बाद यह बंद हो गया. बताया जाता है कि बिजली रिचार्ज नहीं कराये जाने के कारण यह योजना बंद पड़ी है. यही स्थिति सीएनडी उच्च विद्यालय परिसर की भी है. हालांकि हाई स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के लिए लिए गये विद्युत कनेक्शन से इसको चलाया जा रहा है. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी आतिश रंजन ने बताया कि बिना कार्यादेश के बोरिंग का कार्य नहीं किया जाना है. इसकी लिखित शिकायत अब तक मेरे पास नहीं आयी है. मामले की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें