इसी माह शंकरपुर से जलमड़ैय सड़क का निर्माण कार्य करें शुरु: रामनारायण

इसी माह शंकरपुर से जलमड़ैय सड़क का निर्माण कार्य करें शुरु: रामनारायण

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:36 PM

फोटो- ग्रामीणों के साथ बातचीत करते पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारयण मंडल बांका. पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने दर्जनों गांव का दौरा किया. इस दौरान पूर्व मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग से अनुशंसित सड़क के संदर्भ में बालारपुर गांव में सड़क के निर्माण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर बातचीत की. साथ ही विधायक ने हर हाल में दिसंबर माह के अंदर निर्माण कार्य शुरु करने का निर्देश दिया. बताया गया कि यह सड़क बालापुर गांव से शंकरपुर-जलमड़ैय पथ में जोड़ने वाली सड़क है. इसके निर्माण से आमजन को यातायात की सुविधा मिलेगी. विधायक के इस पहल से बालारपुरवासी ने खुशी जतायी और पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल को धन्यवाद भी दिया. इसी क्रम में पूर्व मंत्री ने भाजपा के बूथ अध्यक्ष सह बलारपुर गांव निवासी पिंटू कुशवाहा के पिताजी कृष्णमोहन कुशवाहा के आकस्मिक निधन पर शोकाकुल परिवारजनों से मिलते हए शोक संवेदना प्रकट किया. कहा कि आज एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में वर्षों से समाज की सेवा करने वाले सरल व्यतित्व के धनी हम सभी के बीच से निकल कर गोकूल लोकवासी हो गये हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. उनके निधन से कुशवाहा सहित अन्य सभी समाज को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. इस मौके पर उपाध्यक्ष पंकज घोष, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी उज्ज्वल सिन्हा, अमरकांत भारती, हरेराम मंडल, पिंटू कुशवाहा, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version