पंजवारा में सरस्वती प्रतिमा का निर्माण कार्य तेज
सरस्वती पूजा इस साल 2 फरवरी को मनायी जायेगी. इसे लेकर अब एक सप्ताह का समय शेष रह गया है. पंजवारा व आसपास के गांव में इसकी तैयारी तेज हो गयी है.
पंजवारा. सरस्वती पूजा इस साल 2 फरवरी को मनायी जायेगी. इसे लेकर अब एक सप्ताह का समय शेष रह गया है. पंजवारा व आसपास के गांव में इसकी तैयारी तेज हो गयी है. क्षेत्र में दर्जनों स्थान पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जायेगी. सरस्वती पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं और युवाओं में खासा उत्साह है. माघ महीने के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है. विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना को लेकर उनकी प्रतिमा का निर्माण कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. मूर्तिकार द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापित करने को लेकर मूर्तिकार को एडवांस बुकिंग भी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है