शंभुगंज बाजार की सड़कों पर बह रहा नाला का दूषित पानी
शंभुगंज बाजार की सड़कों पर बह रहा नाला का दूषित पानी
शंभुगंज. शंभुगंज बाजार की सड़कों पर इन दिनों नाले का गंदा पानी बह रहा है. जिससे आमजनों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदार परेशान हैं. जानकारी के अनुसार शंभुगंज बाजार स्थित करसोप पंचायत के वार्ड संख्या 3 में नाला का पानी शंभुगंज की सड़क पर बह रहा है, जिसपर न तो पंचायत प्रतिनिधियों की नजर है और न ही स्थानीय प्रखंड प्रशासनिक पदाधिकारी की. हैरत की बात तो यह है कि नित्य दिन प्रखंड मुख्यालय के पदाधिकारी इसी नाले के बह रहे पानी से होकर जिला मुख्यालय आते-जाते हैं. स्थानीय दुकानदार वीर भगत, ग्रामीण संजीव कुमार, इंद्रजीत कुमार, धर्मवीर यादव आदि ने बताया कि मामले की शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड स्तर के संबंधित पदाधिकारी तक से की गयी. बावजूद आज तक कोई समाधान नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है