अनियंत्रित बाइक की ठोकर से रसोईया की मौत, मचा कोहराम

अनियंत्रित बाइक की ठोकर से रसोईया की मौत, मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 8:20 PM

कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत लेटवा गांव में अनियंत्रित बाइक की ठोकर से लेटवा गांव निवासी रसोईया की मौत हो गयी. मृतका रसोईया की पहचान लेटवा गांव निवासी स्व गणेश ठाकुर की पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है. भागलपुर मायागंज से मौत के बाद रसोईया का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के पुत्र अवध बिहारी ठाकुर सहित राकेश बिहारी, सुलेखा देवी, पूजा कुमारी आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम रसोईया किरण देवी बहियार से अपने घर आ लौट रही थी. तभी साहबगंज बाजार की तरफ जा रही अनियंत्रित बाइक से उसे ठोकर मार दी. उसके बाद चालक मौके पर बाइक को छोड़ कर भाग निकला. उक्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर ली है. इधर गंभीर रूप से जख्मी रसोईया को ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से बेलहर पीएचसी में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया था. मायागंज ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने ने दम तोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version