बांका: वैश्विक महामारी कोविड-19 तेज गति से अपने आकार को विस्तार दे रहा है. शनिवार को 18 नये मामले मिले हैं. यही नहीं सीजेएम कोर्ट का एक कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गया है. जिससे कोर्ट के अन्य कर्मचारी व अधिवक्ताओं में हड़कंप मच गया है. इसके अलावा अधिकांश मामला शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्ड व मोहल्ले से ही जुड़ा हुआ है. लगातार आ रही रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना यहां अब गली-गली दस्तक देने लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक बांका नगर परिषद के विजयनगर से छह, अलीगंज से एक, कटोरिया से दो, अमरपुर से तीन, जिसमें एक महिला, फुल्लीडुमर से दो व चांदन से एक संक्रमित पाये गये हैं. सभी संक्रमितों को लकड़ीकोला के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. 18 नये मामले के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 373 पहुंच गयी है. अबतक 264 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि एक्टिव मरीज की संख्या भी शतक पार यानी 109 हो चुका है.
संक्रमित मरीज को होम कोरेंटिन में रहने की पूरी छूट दी गयी है. अलबत्ता, मौजूदा समय में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कई मरीज होम कोरेंटिन में रह रहे हैं. इसके लिए विधिवत एक फॉर्म भरकर जमा करना होता है. होम कोरेंटिन वाले मरीज को इसकी सारी विधि बतायी जाती है. इसके अलावा जो मरीज आइसोलेशन वार्ड में रहना चाहते हैं वे रह सकते हैं. होम कोरेंटिन वाले मरीज को रूम से बाहर निकलकर यत्र-तत्र घूमने पर पूरी तरह रोक हैं. ऐसे मरीजों को होम कोरेंटिन के सभी नियमों का फॉलो करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं हुआ तो मोहल्ला का मोहल्ला कोविड-19 का शिकार हो जायेगा.
जिस तरह तेजी से कोरोना हावी हो रहा है, उससे जिला प्रशासन में खलबली मची हुई है. स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है. वहीं इस बीच जांच की गति बढ़ाने की कवायद तेज कर दी गयी है. शनिवार को एंटीजेंट व ट्रू-नेट से भी रैपिड जांच किया गया. वहीं कुल 235 संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच में भेजा गया.
अमरपुर में इन दिनों कोरोना का कहर जारी है. इसी कड़ी में अमरपुर के एक पदािधकारी एवं बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आने के बाद दुकानदारों सहित अन्य बैंक कर्मियों के बीच दहशत का माहौल व्याप्त है. बताया जा रहा है कि पदाधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ अपनी जांच भागलपुर में कराया था. जहां दोनों संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावे अमरपुर के व्यवसायी की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पायी गयी है. वहीं बैंक कर्मी के पॉजिटिव होने के बाद प्रबंधन के द्वारा बैंक को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बैंक कर्मी अमरपुर में ही किराये के मकान में रह रहा था, जहां लोगों को कोरोना का भय सताने लगा है. हालांकि पूरे मामले में सीओ सुनील साह ने बताया है कि चिन्हित जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है. लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का प्रतिपालन करें. साथ ही मास्क पहनने को अनिवार्य बताया. कहा कि अगर बिना मास्क पहने लोग बाजार में इधर-उधर घुमते पाये जायेंगे तो उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा.