तीसरे दिन 236 शिक्षकों का हुआ काउंसिलिंग

जिले में सक्षमता परीक्षा पास करीब 5 हजार 10 शिक्षक अभ्यर्थियों का गत 1 अगस्त से डीआरसीसी में काउंसिलिंग जारी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:42 PM

बांका. जिले में सक्षमता परीक्षा पास करीब 5 हजार 10 शिक्षक अभ्यर्थियों का गत 1 अगस्त से डीआरसीसी में काउंसिलिंग जारी है. शनिवार को तीसरे दिन 250 शिक्षकों के आवंटन के विरूद्ध 236 का सत्यापन कार्य हुआ है. इसमें 6 अनुपस्थित थे. जबकि 8 अभ्यर्थियों का आधार ओटीपी में समस्या आने से काउंसिलिंग नहीं हो पाया. डीपीओ राजकुमार राजू ने बताया है कि बचे अभ्यर्थियों का काउंसिलिंग बाद कराया जायेगा. काउंसिलिंग के दौरान एक भी फर्जी अभ्यर्थी नहीं मिला है. काउंसिलिंग को लेकर सभी कर्मियों को हर जरूरी निर्देश दिया गया है. सक्षमता नोडल अधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया है कि काउंसिलिंग को लेकर डीआरसीसी परिसर में पांच काउंटर बनाया गया है. इस दौरान अभ्यर्थियों के आधार का सत्यापन बायोमैट्रिक तरीके से किया गया. सत्यापन होने पर आधार से जुड़े मोबाईल नंबर पर ओटीपी मिलने के बाद अभ्यर्थियों के अन्य कागजातों का भी सत्यापन किया गया. अब सोमवार 5 अगस्त को मूल कोटि के उर्दू, बंगला व शारीरिक शिक्षकों का काउंसिलिंग होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version