पुरानी रंजिश में दंपति के साथ मारपीट
पुरानी रंजिश में दंपति के साथ मारपीट
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के श्यामपुर डाका गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक दंपति के साथ मारपीट किया गया है. जानकारी के अनुसार दबंगों ने सोहित कुमार और उसकी पत्नी अंजली देवी को घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुये मारपीट किया. घटना में दंपति जख्मी हो गये. पीड़ित सोहित कुमार अपनी पत्नी के साथ रविवार को थाना पहुंचे और गांव के ही दुर्गा मंडल समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये आवेदन दिया. वहीं आरोपी दुर्गा मंडल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले कि जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है