जमीन विवाद में दंपति को पीटकर किया जख्मी

जमीन विवाद में दंपति को पीटकर किया जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 10:09 PM

अमरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के डुमरामा में जमीन विवाद को लेकर एक दंपत्ति को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी कैलाश दास व उनकी पत्नी दुलारी देवी व पुत्र संतोष दास का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी कैलाश दास ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गांव के ही गणेश दास, जीतन हरिजन, दुखन हरिजन अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर जबरन उनके घर की दीवार को तोड़ने लगे. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी व डंडा से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया. शोर सुनकर बीच बचाव करने आये पत्नी व पुत्र को भी पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version