जमीन विवाद में दंपति को मारपीट कर किया जख्मी
अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दंपति जख्मी हो गये. जख्मी महबुब व उनकी पत्नी बीबी फरहद का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया.
अमरपुर. थाना क्षेत्र के दौना गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दंपति जख्मी हो गये. जख्मी महबुब व उनकी पत्नी बीबी फरहद का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में किया गया. चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुये दोनों को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी महबुब ने बताया कि वह पांच भाई है. सभी भाईयों के बीच पैतृक संपत्ति का बंटवारा हो गया है. सभी भाईयो के हिस्से में एक-एक कट्ठा जमीन आयी है. जमीन पर उनके अन्य भाईयो ने अपना-अपना मकान भी बना लिया है. मंगलवार को जब वह अपने हिस्से की जमीन पर मकान बनाने के लिए मिट्टी गिराया तो उनका भाई जहुल उर्फ बबलु व परवेज अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर निर्माण कार्य रोकते हुए कहने लगा कि जब तुम्हें तुम्हारे ससुराल में जमीन मिला है तो यहां मकान क्यों बना रहे हो. जिसका विरोध करने पर उनका भाई अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से प्रहार कर उन्हें ज़ख्मी कर दिया. बीच-बचाव करने आयी पत्नी को भी पीटकर जख्मी कर दिया. सामाचार लिखे जाने तक जख्मी के द्वारा थाना में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
रामकोल गांव में मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज
पंजवारा. रामकोल गांव में हुई मारपीट के मामले में वादी विपिन यादव पिता कन्हाई यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें पुलिस को बताया है कि वह अपने खेत में बोरिंग में मशीन लगाकर पटवन कर रहे थे. इसी दौरान गांव का ही प्रिंस यादव पिता टुनेश्वर यादव शराब के नशे में धुत होकर आया और मशीन का पाइप तोड़ दिया. साथ ही मशीन लेकर भागने लगा. जब उसने उसे रोकने का प्रयास किया तो गाली-गलौज देते हुए उसपर लाठी से हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी होकर खेत पर ही बेहोश हो गया. उसके पिता जब आये तो उसे जख्मी अवस्था में देखकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज करवा कर जब वह घर लौटा तो आरोपी द्वारा केस करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उधर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.युवक के साथ मारपीट का लॉकेट छीना, प्राथमिकी दर्ज
बेलहर. थाना क्षेत्र के कैलाशपहाड़ी अपनी नानी घर जा रहे सुईया थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी नीतीश कुमार के साथ बदुआ नदी पुल के पास कुछ लोगों ने मारपीट कर गले से सोने का लॉकेट छीन लिया. मामले में पीड़ित नीतीश ने थाना में लिखित आवेदन देकर भोजपुर गांव के कैलाश पंडित सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं अपनी नानी घर कैलाशपहाड़ी में रहता हूं. 23 तारीख की देर रात साहबगंज से घर जाने के क्रम में भादवा नदी पुल के पास 5 अज्ञात लोग पूर्व से घात लगाकर बैठे थे, जो मुझे घेर कर मारपीट करने लगा तथा मेरे गले से सोना का लॉकेट एवं 550 रुपया छीन लिया. उक्त लोगों में मैंने एक व्यक्ति भोजपुर गांव निवासी कैलाश पंडित को पहचान लिया तथा अन्य को भी देखने के बाद पहचान लेंगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.साइबर फ्रॉड के मामले में राजस्थान पुलिस पहुंची महुआडीह
पंजवारा. पंजवारा थाना क्षेत्र के महुआडीह गांव में मंगलवार को राजस्थान पुलिस की टीम पहुंची. इसकी जानकारी देते हुए राजस्थान से आये हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि महुआडीह निवासी रंजीत मांझी पिता किशन मांझी को डेढ़ लाख रुपया साइबर फ्रॉड की राशि निकासी के मामले में राजस्थान पुलिस द्वारा नामजद किया गया है. केस दर्ज किये जाने के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. मामले में कोर्ट द्वारा भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. जिसका तामिला आरोपी की पत्नी से मंगलवार को कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है