प्रेमी युगल ने कोर्ट में जाकर की शादी, बाहर निकलते ही दोनों को पुलिस ने पकड़ा
प्रेमी युगल ने कोर्ट में जाकर की शादी, बाहर निकलते ही दोनों को पुलिस ने पकड़ा
शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के प्रेमी युगल शनिवार को शादी करने के लिये घर से भाग कर बांका कोर्ट परिसर पहुंच गये. इस दौरान दोनों ने नोटरी मजिस्ट्रेट के समक्ष जाकर शादी कर ली. जिसके बाद युवती के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. फिर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जैसे ही दोनो शादी कर कोर्ट परिसर से बाहर निकले दोनों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद दोनों को शंभुगंज थाना लाया गया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव के युवक राहुल कुमार का गांव के ही एक युवती से वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाह रहे थे, लेकिन दोनों के परिजन इस शादी का विरोध कर रहे थे. इस दौरान दोनों प्रेमी युगल के प्रेम पर समाज की पहरेदारी भी सख्त हो गयी थी. समाज के बढ़ते पहरेदारी को देखकर दोनों का मिलना जुलना बंद हो गया. इसी बीच राहुल कुमार और उसकी प्रेमिका ने घर से भाग कर शादी करने का निर्णय लेते हुए शनिवार को दोनों घर से भाग कर बांका कोर्ट पहुंच कर लॉटरी मजिस्ट्रेट के समक्ष दोनों ने शादी कर ली. पुलिस पदाधिकारी को राहुल कुमार और उसकी प्रेमिका ने बताया कि दोनों बालिक है और दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. यह घटना यहां लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है