19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली करंट लगने से गाय की मौत, आक्रोशित पशुपालक व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना से आक्रोशित पशुपालक व दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज के पास मुख्य पथ पर बांस व बल्ला लगाकर अमरपुर -शाहकुंड मुख्य पथ को जाम कर दिया.

-बिजली से अब तक पशुपालक की तीन गाय की हो चुकी है मौत अमरपुर. शहर के कोल्ड स्टोरेज वार्ड 11 में मंगलवार की शाम बिजली करंट लगने से एक गाय की मौत हो गयी. पीड़ित पशुपालक सुनील मंडल ने बताया कि उनके घर के बीचोंबीच बिजली विभाग के द्वारा विद्युत संचालित कराने को लेकर बिजली का खंभा लगा दिया गया है. जिस खंभे में आये दिन करंट आ जाती है. बिजली करंट की चपेट में आकर पूर्व में भी उनकी दो गाय की मौत हो चुकी है. कई बार विभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर बिजली खंभे को हटाने की मांग की गयी. लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण आज तक बिजली के खंभे को नहीं हटाया गया. मंगलवार की शाम बिजली करंट की चपेट में आकर उनकी तीसरी गाय की भी मौत हो गयी. पशुपालक ने बताया उनकी गाय गर्भवती थी. गाय की मौत होने से उन्हें पचास हजार का नुकसान हुआ है. घटना से आक्रोशित पशुपालक व दर्जनों स्थानीय ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज के पास मुख्य पथ पर बांस व बल्ला लगाकर अमरपुर -शाहकुंड मुख्य पथ को जाम कर दिया. इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. जाम के कारण मुख्य सड़क के दोनों ओर छोटी व बड़ी वाहनों की लबी कतार लग गयी. जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी, पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष विक्की कुमार दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे. इसी बीच बिजली विभाग के अधिकारी भी पहुंच गये. अधिकारियों के द्वारा जामकर्ताओ को समझाते हुए जाम हटाने की अपील किया. लेकिन जामकर्ताओं ने अविलंब बिजली खंभे को हटाने, पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा देने की बात पर अड़े रहे. इस दौरान करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा. बीडीओ ने जामकर्ताओ से बिजली के खंभे हटाने को लेकर आवेदन देने की बात कही तथा मृत पशु का पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम को हटाया गया. – कहते है बिजली विभाग के सहायक अभियंता बिजली विभाग के सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि बिजली का खंभा पूर्व से लगी हुई है. स्थल को कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. स्थल मापी कराकर आगे की कार्यवाही की जायेगी. फिलवक्त बिजली के खंभे में फैले करंट को दूर किया जा रहा है. ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नही हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें