आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भाकपा माले का धरना प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 8:59 PM

शंभुगंज. प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने हक दो, वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर अपने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. जिसका नेतृत्व भाकपा माले के जिला संयोजक राम चंदर दास ने किया. इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश कमेटी के सदस्य शैलेन्द्र कुमार शर्मा, जिला सदस्य रीता देवी, रेणु कुमारी, रणवीर कुशवाहा, अरुण कुमार, महादेव दास, अनुज दास, रामस्वरूप प्रसाद, रविदास, मो. सद्दाम, शोभन रविदास सहित अन्य थे. इस दौरान सैकड़ों भाकपा माले कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए शंभुगंज बाजार होते हुवे प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां एक जुटता दिखाते हुए धरना प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. भाकपा माले के नेता एसके शर्मा, रणवीर कुशवाहा और रीता देवी के साथ-साथ रेणु कुमारी ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम हक दो, वादा निभाओ के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर गरीबों के साथ छलाबा करने और सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. इन नेताओं ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार 96 लाख गरीब परिवारों को लघु उद्यमी योजना के तहत दो- दो लाख का अनुदान राशि देने की घोषणा की थी जो कि आज तक नहीं दिया गया. इतना ही नहीं धरना प्रदर्शन करने कार्यकर्ताओं ने गरीब भूमिहीनों को पांच -पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराकर पर्चा देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1000 करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने, महिलाओं के साथ हो रहे जुल्म अत्याचार बंद करने, बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाने सहित आठ सूत्री मांगे रखी. इतना ही नहीं धरना प्रदर्शन में भाकपा माले के नेताओं ने कहा कि वे लोग पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं. धरना प्रदर्शन के बाद भाकपा माले के नेताओं ने स्थानीय पदाधिकारी को सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपकर मांगे पूरी करने की बात रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version