साइबर फ्रॉड मामले में एक अपराधी गिरफ्तार
साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने रविवार को साइबर फ्रॉड करने के मामले में गुप्त सूचना पर बांका मुख्यालय से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.
बांका. साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने रविवार को साइबर फ्रॉड करने के मामले में गुप्त सूचना पर बांका मुख्यालय से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 21 फरवरी 2024 को छोटी ढाका गांव निवासी दयानंद कुमार ने खाते से 99 हजार 500 की अवैध निकासी को लेकर मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद एसपी डॉ सत्य प्रकाश के निर्देश पर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया था. जिसमें भागलपुर सबौर थाना क्षेत्र के भोजपुरी निवासी दिनेश यादव के पुत्र राम जी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि जांच के क्रम में पता चला कि वादी के खाते से हुई अवैध निकासी नकली अंगूठे के माध्यम से की गयी थी और वादी को इसकी जानकारी नहीं थी. जबकि वादी द्वारा सीएसपी सेंटर में खाता खोला गया था. खाता खोलने के समय में ही सीएसपी सेंटर सह संचालक द्वारा वादी के खाते में दो अंगूठा खाता खोलने के समय ले लिया गया था. इसके बाद से समय-समय पर वादी के खाते से संचालक द्वारा अवैध निकासी करता आ रहा था. उधर पूछताछ के दौरान साइबर अपराधी ने अपना जुर्म कबूल लिया. जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस अभियान में इस्पेक्टर अमित कुमार, प्रशांत कुमार, सिपाही सोनी कुमारी,रंजीत कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है