बौंसी. बाराहाट पुलिस और एसटीएफ पटना टीम के संयुक्त प्रयास से कुख्यात इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. गठित टीम में एसडीपीओ अर्चना कुमारी के साथ-साथ बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार ठाकुर भी शामिल थे. गिरफ्तार कुख्यात इनामी अपराधी पर 25000 का इनाम था. शुक्रवार को बौंसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बाराहाट थाना और एसटीएफ पटना के सहयोग से बाराहाट थाना के कांड संख्या 185/ 23 के आर्म्स एक्ट के कुख्यात इनामी अपराधी होरिल चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी मेही लाल चौधरी को काफी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी. लेकिन यह हर समय पुलिस की नजरों से बचकर फरार रहा. बताया जाता है कि यह बांका के टॉप 10 अपराधियों में शुमार है. इस पर हत्या, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम तथा दंगा से संबंधित कई संगीत मामले दर्ज हैं. आरोपी की गिरफ्तारी गुरुवार की देर रात की गयी थी शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच आरोपी को जेल भेज दिया गया. अपराधी का अपराधिक इतिहास आरोपी पर बाराहाट थाना में करीब 9 मामले दर्ज हैं. 2002 से ही बाराहाट थाना में कुख्यात अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. बाराहाट थाना कांड संख्या 191/ 2002, 149/ 2004 जिसमें आर्म्स एक्ट लगाया गया है. कांड संख्या 149/ 2005, 164/ 2008, 297 / 2008, 232 / 2007, 350 / 2007 पर आर्म्स एक्ट लगाया गया है. जबकि 377 / 2008 और 185 / 2023 भी इनके ऊपर है. इस कांड में भी आर्म्स एक्ट लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है