अपराधियों ने चालक के साथ की मारपीट, बाइक लेकर हुये फरार
अपराधियों ने चालक के साथ की मारपीट, बाइक लेकर हुये फरार
-जेठौर पुल के पास की है घटना अमरपुर. थाना क्षेत्र में इन दिनों बेखौफ अपराधियों के तांडव से आमलोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है. शनिवार की देर शाम अपराधियों ने जैठोर पुल पर एक बाइक चालक को पीटकर गंभीर रुप से जख्मी कर उनकी बाइक छिनकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सलेमपुर गांव निवासी सत्यनारायण ठाकुर को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी युवक ने बताया कि शनिवार की संध्या वह बौंसी से अपनी बाइक लेकर अपने घर सलेमपुर आ रहा था. जैठोर पुल पर चार-पांच की संख्या में युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया. जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक युवको ने लोहे की रड से प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया और उनकी बाइक लेकर मौके पर से फरार हो गये. जख्मी के परिजनों ने बताया कि जख्मी युवक को मायागंज से सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मामले का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है