मवेशी लदे वाहन को शाहकुंड ले जाकर अपराधियों ने की लूटपाट, मामला दर्ज

मवेशियों से लदे एक पिकअप वाहन को अपराधियों ने हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर शाहकुंड के ग्रामीण क्षेत्र में मवेशी व मोबाइल की लूटपाट की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:20 PM

शंभुगंज. शंभुगंज-इंगलिश मोड़ मुख्य मार्ग पर कलिया पुल के समीप से मवेशियों से लदे एक पिकअप वाहन को अपराधियों ने हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर शाहकुंड के ग्रामीण क्षेत्र में मवेशी व मोबाइल की लूटपाट की. घटना के बाद चालक व कारोबारी सोमवार को शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया. जानकारी के अनुसार सोनपुर से चार दुधारू गाय व चार बछड़ा को पिकअप वाहन पर लोड कर चालक चुन्नू कुमार पिता मोहन सिंह एवं सह चालक प्रदीप कुमार के अलावे कारोबारी काशी कुमार के साथ असरगंज शंभुगंज होते झारखंड के दुमका जा रहे थे. जहां रविवार की शाम दो बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर पिकअप वाहन का ओभरटेक कर रुकवाया और पिकअप वाहन के चालक सहित तीन लोगों को वाहन में ही बंधक बना लिया. फिर चार अपराधी में से एक अपराधी पिकअप वाहन को चलते हुए वारसावाद कसबा होते हुए शाहकुंड के ग्रामीण क्षेत्रों में चले गये. जहां पूर्व से खड़ी एक वाहन में चारों मवेशी और बछड़ा को उतार कर सह चालक प्रदीप कुमार का मोबाइल छीनकर उन लोगों को फिर रिहा कर दिया. साथ ही थाना में केस करने या पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी. इसके बाद वाहन चालक सभी पिकअप वाहन से अकबरनगर सुल्तानगंज होते हुए शंभुगंज थाना पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस देते हुए अज्ञात चार अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. वहीं लूटे गये चार गाय की कीमत करीब दो लाख से ज्यादा बताया जा रहा है. वहीं शंभुगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि कलिया पुल के समीप मवेशी लदी पिकअप वाहन को हाईजैक कर शाहकुंड में ले जाकर लूटपाट करने की घटना की शिकायत मिली है. मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version