एक लाख रुपया पेटीएम करवाया, शंभुगंज थाना में शिकायत दर्ज
प्रतिनिधि, शंभुगंज
थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी एक युवक के साथ अपराधियों ने पटना में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली से मजदूरी कर वापस ट्रेन से घर आ रहा था. इस क्रम में पटना स्टेशन पर दो अपराधियों ने शातिराना अंदाज में बहला फुसलाकर स्टेशन से बाहर ले जाकर चाकू दिखाकर लूटपाट किया. जहां अपराधियों ने उसके मोबाइल से एक लाख रुपया पेटीएम करा लेने के साथ ही उसका मोबाइल, बैग, एटीएम कार्ड आदि भी छीन लिया. घटना के बाद युवक किसी तरह अपना घर पहुंचा और फिर शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की. जानकारी के अनुसार धरमपुर गांव के मुनीलाल सिंह के पुत्र मिथलेश कुमार दिल्ली में ही एक कंपनी में कार्य करता था. इस दौरान उसके ही एक रिश्तेदार सड़क दुर्घटना में जख्मी होने की सूचना मिलने के बाद अचानक घर आ रहे थे. युवक दिल्ली से संम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर घर आ रहा था. पटना आने के बाद स्टेशन पर उतरते ही उसे दो युवकों ने बहला फुसलाकर स्टेशन से बाहर ले गये और घटना को अंजाम दिया. वहीं शंभुगंज पुलिस ने इस मामले में उसे पटना पुलिस की मदद लेने या फिर साइबर थाना से मदद लेने की बात कही. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है