अमरपुर. थाना क्षेत्र में पुलिस व अपराधियों के बीच लगातार आंख मिचौनी का खेल जारी है. इन दिनों अपराधी बेखौफ होकर विभिन्न घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार की देर रात नयाचक के समीप अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई पुष्टि नही की है. सूत्रों की मानें तो घटना के वक्त पुलिस की रात्रि गश्ती वाहन भी वहां पहुंच गयी थी. बताया जा रहा है कि तारडीह गांव का एक ट्रैक्टर चालक बालू लेकर अपने गंतव्य की ओर तेज गति से जा रहा था. इसी दौरान वहां मौजूद अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रैक्टर के नहीं रुकने पर अपराधियों ने चालक पर गोली चला दी, ट्रैक्टर में जाकर लगी. हालांकि इस घटना में चालक बाल-बाल बच गये. इसी बीच मौके पर पहुंचे गश्ती वाहन को देखकर मौके से बाइक सवार अपराधी भाग गये. उधर पूरे मामले में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है