अपराधियों ने ग्रुप लोन कर्मी को मारी गोली, भागलपुर जाने के क्रम में हुई मौत
बांका-बेलहर मुख्य मार्ग चक्काडीह चौक के पासबुधवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने लोन ग्रुप के एक कर्मी रजौन धौनी निवासी अभिषेक कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया.
बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका-बेलहर मुख्य मार्ग चक्काडीह चौक के पासबुधवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने लोन ग्रुप के एक कर्मी रजौन धौनी निवासी अभिषेक कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया, जहां चिकित्सक इजाज मसही ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. हालांकि, भागलपुर ले जाने के क्रम में अमरपुर से पहले की कर्मी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है रजौन थाना क्षेत्र के धौनी गांव निवासी महेंद्र दास का पुत्र अभिषेक कुमार गत कई माह से शहर स्थित उजीवन बैंक में ग्रुप लोन कर्मी के पद कर कार्यरत था. प्रतिदिन की तरह बुधवार को वे समूह ग्रुप से वसूली को लेकर चक्काडीह गांव की ओर बाइक से गया हुआ था. जहां से लौटने के क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने उक्त कर्मी का पीछा करते हुए चक्काडीह चौक के समीप गोली मार दी. गोली लगते की कर्मी अचेत होकर सड़क पर गिर गया. इसके बाद अपराधी बेलहर मार्ग में भाग निकले. वहीं, गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जमा हुए और जख्मी युवक को सड़क पर गिरा पड़ा हुआ देख मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार, विकास कुमार, एसआइ रामबाबू सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए अस्पताल लाया. इधर, घटना की सूचना पर जख्मी कर्मी के भाई राजीव रंजन भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि मेरे भाई ने गत दिनों परिजनों को बताया था कि कुछ दिन से अपराधियों ने उनका पिछाकर रहे है. इसके पूर्व भी रतौठिया गांव के समीप भी मेरे भाई व कुछ युवक के साथ नोक-झोंक हुई थी. इसके बाद हम लोगों ने उन्हें यह काम छोड़ने की बात भी कही थी. वहीं घटना की सूचना पर बैंक के अन्य कर्मी भी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इधर, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
गोली लगने के बाद अपने अधिकारी को फोन कर दी जानकारी
उजीवन बैंक के ब्रांच मैनेजर डब्लू कुमार ने बताया कि रजौन धौनी निवासी अभिषेक कुमार ग्रुप लोन का वसूली को लेकर चक्काडीह गांव की ओर गया था. वहां से शाम में लोन की वसूली के बाद बाइक से ब्रांच लौट रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने पीछाकर उन्हें गोली मार दी. इसके बाद अभिषेक अपने फोन से मामले की जानकारी मुझे दी. सूचना मिलते ही जब तक हम लोग मौके पर पहुंचे की तब तक पुलिस पदाधिकारी ने उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ले आया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर ले जाया जा रहा था कि रास्ते में मौत हो गयी. ब्रांच मैनेजर ने आगे बताया कि अपराधियों ने उसके पास से वसूला गया पैसा को भी लूटा है कि नहीं मामले की जांच की जा रही है. क्यों कि गोली लगने के बाद कर्मी बेहोशी हालत में होने के कारण कुछ बता नहीं पाया. फिर भी क्षेत्र के ग्रुप लोन लेनेवाले लोगों से जानकारी ली जा रही है. वहीं मृतक को एक पुत्री है. मौत की सूचना मिलते ही पत्नी बच्चा सहित घर के अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में भी मातम का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है