चौथी सोमवारी को विभिन्न शिवालयों में उमड़ी भीड़
सभी शिवालयों में दिनभर होता रहा जलाभिषेक
बांका/ रजौन. सावन मास के चौथे सोमवार पर रजौन थाना व सहायक थाना नवादा बाजार क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों की भीड़ सुबह से लेकर देर शाम तक लगी रही. इस दौरान शिवभक्तों ने जलाभिषेक, रुद्राभिषेक किया. पूजा पाठ के लिए महिलाओं व बच्चों की भीड़ काफी देखी गयी. वहीं दूसरी ओर बोलबम व हर हर महादेव आदि के जयघोष से पूरे प्रखंड क्षेत्र का माहौल शिवमय हो गया. बताते चलें कि रजौन थाना परिसर स्थित राजवनेश्वरनाथ धाम, बद्रीनारायण धाम कुटिया, त्रिलोकीनाथ महादेव मंदिर सह नवग्रह मंदिर ओड़हारा, खैरा ड्योढ़ी, जयेश्वरनाथ उपरामा, महादेश्वरनाथ महादा, भूतेश्वरनाथ चकसपिया, भदेश्वरनाथ भदवा, दुःखहरणनाथ महादेव मंदिर पुनसिया बाजार, गोपेश्वरनाथ नवटोलिया, नंदीश्वरनाथ रामपुर, मनमौजीनाथ सिंहनान, रूपेश्वरनाथ रूपसा, भयहरणनाथ डरपा सहित लश्करी, पड़घड़ी, बामदेव, तिलकपुर, आसमानीचक, पिपराडीह, महादेवपुर, चैनपुर, झा टोला झिकटा, नवादा बाजार, खजूरकोरामा, महगामा सहित प्रखंड के अन्य ग्रामीण इलाकों में अवस्थित शिवालयों के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में सुबह से लेकर देर शाम तक जलाभिषेक व पूजा-अर्चना आदि के लिए शिव भक्त श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही. बौंसी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों में हर-हर महादेव और बोल बम के नारे देर शाम तक गूंजते रहे. संध्या काल में शिवालियों को विशेष रूप से श्रद्धालुओं के द्वारा सजाया संवारा गया था. सुबह से ही शिवालयों में महिलाओं और युवतियों की भीड़ लगने लगी. बताया जाता है कि सावन माह में शिवलिंग की पूजा करने से मनोकामना की पूर्ति होती है. इसी मनोकामना की पूर्ति को लेकर सावन माह में श्रद्धालु इनकी पूजा-अर्चना करते हैं. मुख्य रूप से पिपलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, मंदार पर्वत शिखर स्थित काशी विश्वनाथ, मंदार तराई स्थित फट्टा महादेव, कामधेनु मंदिर, नागेश्वर नाथ शिवालय, थाना परिसर, सिंचाई उपनिवेश शिवालय के अलावा रानी गांव स्थित शिवालय, महादेव कैरी स्थित शिवालय सहित विभिन्न शिवालयों में हर उम्र के श्रद्धालु पूजा अर्चना करते देखे गये. पंजवारा प्रतिनिधि के अनुसार देर रात से ही भागलपुर से गंगाजल उठाकर पहुंचे डाक बम श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में जलार्पण किया. पंजवारा से सटे सीमावर्ती खटनई गांव स्थित कष्टहरनाथ महादेव, शिवपुरी पैर पहाड़ी स्थित महादेव मंदिर, पंजवारा स्थित गढ़ीनाथ महादेव मंदिर, भूमफोड़नाथ महादेव, संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर स्थित महादेव मंदिर, चीर नदी तट स्थित महादेव मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य मंदिरों एवं शिवालयों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. अमरपुर प्रतिनिधि के अनुसार अमरपुर प्रखंड के विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ गया. प्रखंड के सुप्रसिद्ध बाबा ज्यैष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर समेत क्षेत्र के बाबा पनियानाथ महादेव मंदिर, धनेश्वर नाथ महादेव मंदिर, जगतेश्वरनाथ महादेव मंदिर, चौरवैय नाथ महादेव मंदिर, मेढ़ियानाथ महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में अहले सुबह से ही शिवभक्त पुरी श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते दिखाई पड़ रहे थे. विभिन्न गांव से 25 हजार युवकों तथा महिलाओं की टोली सुलतानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा से जल भरकर डाक बम की शक्ल में बोल बम के नारे लगाते हुए पैदल सुप्रसिद्ध बाबा ज्यैष्ठगौरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया. शिवभक्तों की अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल कुमार सिंह, महिला दारोगा रश्मि कुमारी पुलिस बलों के साथ पुरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे थे. मंदिर समिती के अध्यक्ष दुर्गा सिंह, अंशुमान ठाकुर व अन्य सदस्य गण भी शिवभक्तों को लाईन में लगाकर बारी -बारी से मंदिर में प्रवेश करने की अपील कर रहे थे. धोरैया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. सुप्रसिद्ध धनकुंड नाथ मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. यहां दूर दराज से भी आकर लोगों ने जलाभिषेक किया. करीब 50 हजार से ज्यादा महिला पुरुषों ने बाबा के कामना लिंग पर जलाभिषेक कर सुख शांति की कामना की. इसके अलावा भूमफोड़नाथ महादेव कुसमी, पटवा, धोरैया, तेवाचक, बटसार, जयपुर, उचडीहा, बेली आदि शिवालयों में भी दिन भर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. धनकुंड नाथ मंदिर परिसर के बाहर मेले जैसा नजारा रहा. इधर सोमवारी को लेकर बाजारों में भी काफी चहल-पहल बनी रही. फल, पेड़ा एवं दही की दुकान पर भीड़ देखी गयी. शंभुगंज प्रतिनिधि के अनुसार. प्रखंड क्षेत्र के सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर, गौरीनाथ महादेव मंदिर, भूमिहारानाथ महादेव मंदिर, घाटी नाथ महादेव मंदिर, डीह मेहरपुर शिवालय सहित अन्य शिवालयों में सुबह से शाम तक शिव भक्तों की भीड़ लगी रही. शिव के जयकारे से शिवालय सहित पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो रहा था. खासकर वैदिक कालीन शिव पर जलाभिषेक करने के लिए गौरीनाथ मंदिर व भुमिहारानाथ मंदिर में शिवभक्तों की काफी ज्यादा भीड़ उमड़ी थी. जहां मंदिर प्रशासन द्वारा कतारबद्ध कराकर श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना व जलाभिषेक कराया जा रहा था. गौरीनाथ व भुमिहारानाथ मंदिर के पुजारी ने बताया कि शाम में श्रृंगार पूजा आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है