बेलहर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को नवजात की मौत मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को बांका सिविल सर्जन अनिता कुमारी के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम जांच करने के लिए बेलहर अस्पताल पहुंचे. इस क्रम में जांच टीम ने मामले में आरोपित डॉक्टर, एएनएम, ममता के साथ-साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों से पूछताछ की. साथ ही बेलहर बाजार स्थित पीड़ित महिला के घर जाकर उनसे व परिजनों से बातचीत कर मामले की जांच की. मालूम हो कि नवजात की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सा एएनएम एवं ममता के विरुद्ध अस्पताल के गेट पर बैठकर जमकर हंगामा किया था.
क्या है मामला
मामला बेलहर बाजार के रुक्मिणी कुमारी पति रंजीत कुमार शर्मा का गर्भावस्था में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ही इलाज चल रहा था. 23 मई को प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने पहले जांच कर सब कुछ ठीक-ठाक बताया लेकिन कुछ देर के बाद चिकित्सक ने कहा कि प्रसव में परेशानी हो रही है. इस पर परिजन ने महिला को रेफर करने की बात कही. लेकिन चिकित्सक ने रेफर नहीं किया और संध्या 3 बजे दंत चिकित्सक डॉक्टर सुधीर मधुकर जीएनएम वंदना कुमारी, एएनएम रेखा कुमारी, ममता रीना कुमारी व मालती देवी ने नवजात के सिर को पकड़ कर जबरदस्ती खींचकर प्रसव करवा दिया. जिससे नवजात की स्थिति नाजुक हो गयी और प्रसूता की भी स्थिति बिगड़ने लगी. स्थिति बिगड़ते देख प्रसव के दो घंटे बाद नवजात शिशु को रेफर कर दिया गया. परिजन ने बताया कि रेफर होने के बाद देवघर, भागलपुर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने के साथ मायागंज में भी इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां 3 दिन के अंदर नवजात की मौत हो गयी. इसी बात को लेकर परिजन ने मृतक नवजात शिशु को लेकर मंगलवार को अस्पताल परिसर में हंगामा किया था. जिस पर स्थानीय बीडीओ एवं अस्पताल प्रबंधन के द्वारा परिजन को न्याय दिलाने एवं मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था.
खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया प्रशासन
इस मामले की खबर दैनिक समाचार पत्र प्रभात खबर में प्रकाशित होने पर जिलाधिकारी ने मामले में संज्ञान में लेते हुए सिविल सर्जन को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिये. वहीं जांच करने आयी सिविल सर्जन डॉक्टर अनिता कुमारी, डीआइओ डॉ योगेंद्र प्रसाद मंडल, फुल्लीडुमर प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, डॉक्टर तौसिफ कमल, डॉ जावेद की टीम ने काफी बारीकी से सभी तथ्यों पर जांच की तथा पूछताछ की. जिस पर सिविल सर्जन डॉक्टर अनिता कुमारी ने बताया कि मामले में सभी संबंधित लोगों से बात की गयी. कुछ लोगों के बात में मतभेद पाया गया. जांच टीम सभी तथ्यों पर बारीकी से विचार विमर्श कर दोषी पाये जाने वाले डॉक्टर, एएनएम एवं ममता के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है