Loading election data...

सीएस ने सुरक्षा के मद्देनजर सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

सुरक्षा कर्मियों को कई जरुरी व कड़े निर्देश भी दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 8:21 PM
an image

बांका. कोलकता के आरजीकर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म व हत्या की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में चल रहा है. इसी कड़ी में राज्य स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के निर्देश पर जिले के सभी अस्पतालों की सुरक्षा को और अधिक मजबुत किया जा रहा है. खासकर रात्रि के नौ बजे से सुबह 6 बजे तक अस्पताल में आने वाले मरीजों व परिजनों आदि की विस्तृत ब्योरा दर्ज की जा रही है. इसको लेकर सीएस डॉ अनिता कुमारी के द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल की सुरक्षा का जायजा लिया गया. इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को कई जरुरी व कड़े निर्देश भी दिये गये. सीएस ने बताया है कि अस्पताल की सुरक्षा में मौजूद कर्मियों को बेरियर लगाकर हर आने-जाने वाले लोगों का नाम व पता रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. वहीं अस्पताल में कार्यरत सीसीटीवी की लगातार मोनेटरिंग पर भी बल दिया गया. साथ ही अस्पताल के ईर्दगिर्द हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कड़ी हिदायत दी गयी. कहा कि अस्पताल में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था है. सुरक्षा कर्मी अपनी डयूटी पर 24 घंटा तैनात रहे. अस्पताल में किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना तत्काल वरीय पदाधिकारी को देने की बात कहीं. इस मौके पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी, सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे. सिविल सर्जन मैम के द्वारा सदर अस्पताल का सुरक्षा के मद्देनजर जायजा लिया गया सुरक्षा प्रहरी इंचार्ज,प्रबंधक एवम उपाधीक्षक सर को कई आवश्यक निर्देश दिए गए रात्रि में अस्पताल आने वालों को सुरक्षा कर्मी के द्वारा विवरण दर्ज किया जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version