बांका. सहकारिता विभाग ने केंद्र प्रायोजित योजना के तहत जिले के सभी पैक्सों को बहुउदेशीय योजना से जोड़ने की कवायत शुरु कर दी है. इसको लेकर जिले के 189 पैक्सों में से प्रथम चरण में चयनित 105 पैक्सों को कंप्यूटरीकृत करने के दिशा में पहल शुरु कर दी है. इन सभी पैक्सों को कॉमन सर्विस सेंटर से जोड़कर विभिन्न तरह के व्यवसाय के लिए प्रमोट किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत पैक्सों में खाद, बीज की बिक्री, जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन, आधार कार्ड, पेंशन योजना, रेलवे व हवाई जहाज का टिकट सहित 300 से अधिक व्यवसाय से जोड़ा जायेगा. इसके लिए नया सॉप्टवेयर भी विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 96 पैक्सों में से अब तक 74 पैक्सों के द्वारा अपना केशबुक, डेबुक सहित अन्य अभिलेखों को सिस्टम इंटिग्रेटर को उपलब्ध करा दिया गया है. अन्य पैक्सों को भी आगामी 23 अगस्त तक अपना इआरपी ट्रायल कार्य को संपन्न करने का निर्देश दिया गया है.
कॉमन सर्विस सेंटर के लिए चयनित पैक्सों को दिया जायेगा प्रशिक्षण
जिला सहकारिता कार्यालय के अनुसार कॉमन सर्विस सेंटर योजना से संबंधित सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी सभी पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकों को दी जायेगी. ताकि सीएससी से जोड़कर सभी किसानों के हित में कार्य किया जा सकें. साथ ही पैक्सों के व्यवसाय को बढ़ाया जायेगा. विभागीय जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में चयनित ग्यारह प्रखंडों के पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकों का प्रशिक्षण जिला सहकार भवन में 21 व 22 अगस्त को आयोजित होगी. जिसमें चयनित पैक्सों के अध्यक्ष व प्रबंधकों को प्रशिक्षित किया जायेगा.जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनूल आबदीन ने कहा कि सरकार के निर्देश पर सभी पैक्सों में धान अधिप्राप्ति के साथ-साथ अन्य व्यवसाय को बढ़ावा दिया जाना है. जिससे पैक्स की आमदनी बढ़ेगी. इसके लिए विभागीय तैयारी शुरु कर दी गयी है. जिले के चयनित सभी पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा.
सीएमआर जमा करने की तिथि में वृद्धि
बांका. खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार खरीफ विपणन मौसम 2023-24 के अंतर्गत धान खरीद में सीएमआर प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गयी थी. उक्त तिथि तक पूर्ण मात्रा में चावल तैयार करने में कठिनाई को देखते हुये विभाग ने अब यह तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गयी है. मालूम हो कि जिले में अब मात्र 10 पैक्सों को अपना सीएमआर आपूर्ति करना बाकी रह गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है