शंभुगंज. आये दिन जिलेभर में साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों को फोन कर पहले ओटीपी भेज कर तो कभी बैंक अधिकारी बनकर फोन कर पैसे उड़ाये जा रहे हैं. वहीं सोमवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जब मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर शंभुगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी राकेश रंजन पिता जाहुरी प्रसाद साह के मोबाइल पर फोन करते हुए आधार कार्ड से कई बैंक पासबुक रहने और बराबर पैसे का ट्रांजेक्शन करते रहने का बात करते हुए केस करने व फिर जेल भेजने की धमकी दिया जाने लगा. जिससे विद्युत कर्मी राकेश रंजन डर गये और बचाने के लिए सुझाव की बात साइबर अपराधि से किया तो उन्होंने पहले 40 हजार का डिमांड की. जिसका भुगतान राकेश रंजन के द्वारा किये जाने के बाद फिर 50 हजार का डिमांड किया. जिसका भी उन्होंने पेटीएम के जरिए भुगतान कर दिया. इसके बाद भी साइबर अपराधियों ने और 50 हजार भेजने की धमकी देने लगा. नही भेजने पर 24 घंटा के अंदर केस करने व जेल भेजने की धमकी देने लगे. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी परिजन सहित गांव के लोगों को दिया. फिर पड़ोस के लोगों ने उन्हें साइबर फ्रॉड रहने की बात कहते हुए थाना में मामला दर्ज करने के लिए सलाह दिया. जिसके बाद पीड़ित शंभुगंज थाना पहुंचे जहां पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें साइबर थाना बांका भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है