बांका. सदर थाना क्षेत्र के महेशाडीह गांव में बुधवार की दोपहर घर में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में आग पकड़ लिया. जिससे खाना बना रहे युवक राजेश कुमार बुरी तरह से झुलस गया. जबकि स्थानीय लोगों के मदद से काफी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया गया. वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने जख्मी को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. — साइकिल के धक्का से वृद्ध महिला हुई जख्मी. बांका. सदर थाना क्षेत्र के रानीबांध गांव में बुधवार को साइकिल सवार ने एक वृद्ध महिला को धक्का मार दिया. जिससे वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार रानीबांध गांव निवासी मेरकी देवी सुबह पैदल खेत की ओर जा रही थी. इसी दौरान साइकिल सवार वृद्ध को धक्का मार दिया गया. जिससे वृद्ध महिला गिरकर जख्मी हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है