डीएइएसआई प्रशिक्षुओं ने कृषि विश्वविद्यालय का किया भ्रमण

डीएइएसआई प्रशिक्षुओं ने कृषि विश्वविद्यालय का किया भ्रमण

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 7:18 PM

बांका: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के तत्वावधान में शुक्रवार को डीएइएसआई प्रशिक्षुओं को बिहार कृषि विश्वविद्यालय का परिभ्रमण कराया गया. जिसमें 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. संबंधित अधिकारी ने बताया कि साल भर चलने वाले इस डिप्लोमा कोर्स में इस तरह का आयोजन करवाना बड़ा लाभप्रद सिद्ध होता है. कृषि के सभी पहलुओं के बारे में विस्तार पूर्वक इनको एक साल के डिप्लोमा कोर्स में पढ़ाया गया है. प्रक्षेत्र परिभ्रमण से बहुत कुछ देख कर सिखने को मिलता है. जिन बातों को पढ़ाया गया है उनको देखने का मौका इस अवसर पर प्रशिक्षुओ को मिल जाता है. कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में प्रसार शिक्षा निदेशक आरके सुहाने ने इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कोर्स बड़ा ही जिम्मेदारी का कोर्स है. इसको पूर्ण कर लेने के बाद सभी लोग कीटनाशक व खाद बीज की दुकानों पर बैठेंगे. वहां इस शिक्षा का लाभ उन्हें गरीब किसानों को देना है. उनकी मदद करनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version