रजौन के बरौनी गांव में जल्द होगा चेक डैम का निर्माण
रजौन के बरौनी गांव में जल्द होगा चेक डैम का निर्माण
बांका. डीएम अंशुल कुमार ने बुधवार को रजौन बरौनी गांव स्थित जर्जर चेक डैम निरीक्षण किया है. चांदन नदी से निकलने वाली कतरिया नदी जो रजौन प्रखंड के बरौनी गांव से होते हुए भागलपुर जाती है. जिसमें बरौनी गांव के पास चेक डैम जर्जर हो गया है. जिसका जीर्णोद्धार किया जाना है. लेकिन यह चेक डैम बांका व भागलपुर जिले में जल के बंटवारे को लेकर 15 वर्षों से विवाद है. जहां नया चेक डैम निर्माण कर दोनों जिले में जल का समानुपातिक वितरण किया जाना है. इसको लेकर डीएम ने कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया है कि चेक डैम निर्माण को लेकर प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेज दी गयी है. इस मौके पर एसपी डा. सत्यप्रकाश सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है