हत्याकांड से पर्दा उठाने में दामिनी ने निभाई सराहनीय भूमिका

पचरुख्खी गांव निवासी बबलू सिंह की लाठी डंडे से मारपीट कर हत्या किए जाने के मामले में पहुंची डॉग स्क्वायड में शामिल दामिनी (खोजी कुत्ता) ने सराहनीय भूमिका निभाते हुए हत्यारों की पहचान करा दी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:46 AM

धोरैया.धनकुंड थाना क्षेत्र के पचरुख्खी नहर पुल के नीचे से पचरुख्खी गांव निवासी बबलू सिंह की लाठी डंडे से मारपीट कर हत्या किए जाने के मामले में पहुंची डॉग स्क्वायड में शामिल दामिनी (खोजी कुत्ता) ने सराहनीय भूमिका निभाते हुए हत्यारों की पहचान करा दी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद खून से सनी लाठी को सुंंघने के उपरांत दामिनी ने करीब आधा किलोमीटर दूर आरोपित के घर पर पहुंचकर हत्या में प्रयुक्त की गयी दूसरी खून से सनी लाठी को भी बरामद करवा दिया. दामिनी के अनुसंधान को सबने सलाम किया. बतादें कि डॉग स्क्वायड में शामिल खोजी कुत्ते का नाम दामिनी है. दामिनी ने इस हत्याकांड में शामिल रुदल यादव के घर पर दौड़ लगाते हुए पहुंचकर हत्या में प्रयुक्त खून लगी लाठी को भी बरामद करवाया. घटनास्थल पर दामिनी के इस अनुसंधान को जिसने भी देखा वह उसकी तारीफ करते नहीं थमा. उधर, धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मृतक भी दागी किस्म का व्यक्ति था. इस पर भी पूर्व में तीन मामले दर्ज थे. वर्ष 2010 में रंगदारी मांगने का एक मामला दर्ज था जबकि वर्ष 2013 में धोरैया थाना क्षेत्र के बेली गांव स्थित शिव मंदिर से पार्वती की मूर्ति चोरी मामले में भी मृतक के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया था. इस मामले में मूर्ति की भी बरामदगी हो गयी थी. धनकुंड थाना क्षेत्र के बहियार में मूर्ति को एक खेत में गाड़कर छूपा दिया गया था. इसके अलावा वर्ष 2020 में भी एक मामला धनकुंड थाना में दर्ज था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version