मंदिर महोत्सव शृंखला के तहत नृत्य संगीत का हुआ कार्यक्रम

संगीत नाटक अकादमी के द्वारा मंदार तराई के रेन शेल्टर में दो दिवसीय संगीत और नृत्य महोत्सव का आयोजन आरंभ किया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 12:40 AM

बौंसी.संगीत नाटक अकादमी के द्वारा मंदार तराई के रेन शेल्टर में दो दिवसीय संगीत और नृत्य महोत्सव का आयोजन आरंभ किया गया. मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम अविनाश कुमार, बीडीओ अमित कुमार, कार्यक्रम कोडिनेटर संजय चौधरी, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी नेहा रानी, रोपवे प्रबंधक मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष उर्फ निप्पू पांडे, धार्मिक न्यास समिति के शंकर सिंह सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व एसडीएम सहित सभी अधिकारियों का स्वागत अंग वस्त्र और पौधा देकर किया गया. मालूम हो कि एसएनए भारत की सिर्फ संस्था है जो संगीत नृत्य और नाटक के माध्यम से व्यक्त समृद्ध अमूर्त विरासत के संरक्षण और प्रचार के लिए समर्पित है. संस्कृति मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान के रूप में यह कार्य करती है. मंदार में यह कार्यक्रम संगीत नाटक अकादमी के साथ-साथ धार्मिक न्यास समिति के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रदेशों से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी. संगीत नाटक अकादमी कला प्रवाह शृंखला के तहत मंदिर परंपराओं को देश में पुनर्जीवित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. संगीत कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड के जमशेदपुर से आये हिंदुस्तानी गायन के गायक नीलांजन मित्रा ने राग मेघ की अवतारना से की. इसके उपरांत झपताल में बंदिश एवं तराना की प्रस्तुति दी. असम से पधारी इलजी ओझा ने स्त्री या नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. पटना से आये सत्येंद्र संगीत ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया. इनके द्वारा गाये गये अरे रामा घेरी घेरी नभ में छाए बदरिया कारी ये रामा ने सबको झूमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम के अंत में लोकनाट्य की प्रस्तुति करंट लाल नट एवं उनकी टीम द्वारा की गयी. जिसने खूब तालियां बटोरी. मंच संचालन डॉ विजय कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया. इस मौके पर एसडीपीओ कुमारी अर्चना, धार्मिक न्यास समिति के राजाराम अग्रवाल, राजीव सिंह, शिव कुमार साह, रमण सिंह, मोनू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version