बौंसी में आयोजित डांडिया का मामला पहुंचा पर्यटन मंत्री के पास, कार्रवाई की मांग

डांडिया कार्यक्रम के दौरान अश्लिल कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 8:48 PM

बांका. बौंसी के मंदार स्थित आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित डांडिया कार्यक्रम को लेकर आये दिन तूल पकड़ रहा है. इसको लेकर अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह, मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने जहां पूर्व में आवाज बुलंद की है. वहीं अब बौंसी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद कोमल भारती ने दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित डांडिया कार्यक्रम मामले में पर्यटन मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. मुख्य पार्षद ने कहा है कि आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज के संवेदक के द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर डांडिया कार्यक्रम के दौरान अश्लिल कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है. इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. संवेदक को जिन शर्तों पर संविदा दी गयी है. उसका प्रतिपालन नहीं हो रहा है. ऐसे में निविदा को रद्द करते हुए संवेदक के विरुद्ध उचित कार्रवाई होनी चाहिए. उधर मामले में आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज के संवेदक पूजा अग्रवाल ने कहा है कि मामले को राजनीति रूप दिया जा रहा है. चूंकि मैं पिछले चुनाव में मुख्य पार्षद उम्मीदवार रहकर उप विजेता रह चुकी हूं. इसलिए मुख्य पार्षद के द्वारा मेरे विरुद्ध यह आरोप लगाया जा रहा है. कहा कि आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज में पर्यटन विभाग के सभी नियमों का पालन किया जाता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version